सुपौल, फरवरी 6 -- वीरपुर। बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों को पांच महीने से भुगतान नहीं हो पाया है। इससे स्वच्छताकर्मियों में आक्रोश पनप रहा है। स्वच्छता कर्मियों को परिवार चलाने में हो रही कठिनाई के कारण काम पर असर हो रहा है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा भुगतान को लेकर बीडीओ से लेकर जिले के अधिकारी तक से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन भुगतान अब तक नहीं हो सका है। प्रखंड कॉर्डिनेटर विकास कुमार ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण भुगतान में विलंब हुआ है। भुगतान की प्रक्रिया चल रही है जल्द ही भुगतान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...