प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एंटी-रैगिंग सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। इस दौरान ओरिएंटेशन, फिल्म प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुईं। स्लोगन में बीएएलएलबी की श्रेया तिवारी प्रथम, बीए की राशि वर्मा द्वितीय, बीए की अंकिता तिवारी तृतीय रहीं। नुक्कड़ नाटक में विज्ञान संकाय और विधि संकाय का ग्रुप संयुक्त रूप से प्रथम, कला संकाय द्वितीय और तीसरे स्थान पर वाणिज्य संकाय रहा। प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह और एंटी-रैगिंग सेल की अध्यक्ष डॉ. नीता साहू ने छात्राओं को जागरूक किया। समापन दिवस पर विजेता छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...