रिषिकेष, नवम्बर 20 -- गढ़वाली नारायणी उत्थान समिति ने महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्लीपर मशीन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं अब स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैं, जो समाज के लिए एक सकारात्मक परिवर्तन है। समिति अध्यक्ष ललिता कलूड़ा ने बताया कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग में आने वाले स्लीपर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे महिलाओं को घर-परिवार के साथ निश्चित आमदनी का स्रोत भी मिलेगा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र रागड़, मोहर सिंह असवाल, अम्ब...