गुड़गांव, जनवरी 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के व्यस्ततम चौराहों में शामिल राजीव चौक पर यातायात को सुगम करने की तैयारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से की जा रही है। इस सिलसिले में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा की अध्यक्षता में जल्द बैठक होगी। इस बैठक में बीएसएनएल और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित राजीव चौक एक तरफ से गुरुग्राम-सोहना हाईवे और दूसरी तरफ से ओल्ड रेलवे रोड से जुड़ा हुआ है। एनएचएआई ने गुरुग्राम-सोहना हाईवे और ओल्ड रेलवे रोड के आवागमन को आसान करने के लिए अंडरपास का निर्माण कर लिया है, लेकिन यातायात दबाव अधिक होने के कारण इस चौराहे पर वाहन चालकों को सुबह और शाम के समय आठ से दस मिनट के लिए रूकना पड़ता है। गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जयपुर की तरफ जाने ...