अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में मलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए लोगों के खून की स्लाइड जांच की जा रही है। रिपोर्ट बताती है कि लगभग 25 लाख 43 हजार लोगों की जांच हो चुकी है। जिले की कुल आबादी करीब 41 लाख है। इस हिसाब से औसत जांच दर 8.84 रही है। कुछ जगहों पर जांच का काम काफी धीमा है। सबसे खराब स्थिति शहरी क्षेत्र की है, जहां जांच दर केवल 5.89 रही। इसी तरह जवां (7.32), इगलास (9.29) और खैर (9.04) भी पीछे दिखे। जबकि, अतरौली (10.98) और बिजौली (10.64) जैसे ब्लॉकों ने लक्ष्य से ज्यादा बेहतर काम किया है। अगस्त में शहरी क्षेत्रों की स्थिति और चिंताजनक रही। बेगमबाग में जांच दर सिर्फ 0.26, क्वार्सी और धनीपुर में तो बिल्कुल 0.00 रही। वहीं शाहजमाल (1.11) और भुजपुरा (0.48) भी काफी पीछे हैं। यहां बहुत कम लोगों की ह...