बस्ती, अगस्त 19 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर गोंडा रेल खंड के बभनान से वाल्टरगंज रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। ऐसे में रेलवे का सिग्नल काम नहीं कर रहा है। ऐसे में पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर लगा इलेक्ट्रिक बूम काम नहीं कर रहा है। इसके चलते स्लाइडर बूम पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिसके चलते सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है। बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग संख्या 222 ए पर सोमवार को सुबह से ट्रेनें स्लाइडर बूम पर चलाई जा रही हैं, जिसके चलते पूरे दिन बभनान गौरा चौकी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा। देर शाम होने पर बभनान गौरा चौकी मार्ग पर भीषण जाम लग गया। इस संबंध में गेटमैन ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि रेलवे ने नान इण्टरलाकिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों को धीमी गति से...