बिजनौर, दिसम्बर 17 -- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉक्टर बृजेश स्नेही और, श्वेत रस्तोगी और नगर पालिका के सभासद ने और गांव सत्तों नांगली बहादुरपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीडीओ विक्रम सिंह और ग्राम प्रधान संदीप सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती महिलाओं तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों को समय पर पूर्ण टीकाकरण की सुविधा सुनिश्चित करना है। इसी के क्रम में बुधवार को शहरी क्षेत्र स्योहारा के वार्ड न 19 के मोहल्ला हिन्दू चौधरियान में टीका उत्सव की शुरुआत संयुक्त रूप से श्वेत रस्तोगी वार्ड 19 से की। सभासद नगरपालिका स्योहारा, जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन, भारत तिब्बत सहयोग मंच ओर सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने किया। गांव सत्तों नांगली बहादुरपुर ब्लॉक स्योहारा में डॉ. वीर सिंह के घर पर आयोजित...