बिजनौर, दिसम्बर 9 -- नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शीघ्र ही विकास कार्यों को बढ़ावा देते हुए खेल अकादमी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी ने कहा कि स्योहारा में शीघ्र ही खेल अकादमी बनाई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आज का युवा मोबाइल तथा सोशल मीडिया पर रहकर अपने शरीर को बेकार कर रहा है। खेल अकादमी बन जाने से उसका शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होगा। इस खेल अकादमी में बच्चों को खेल से संबंधित ट्रेनिंग विशेषज्ञों के द्वारा दिलाई जाएगी। इसके लिए शीघ्र हीं निर्माण शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...