चमोली, दिसम्बर 4 -- गैरसैंण। स्यूणी तल्ली गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व स्थापित बीएसएनएल मोबाइल टावर अब तक चालू न होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र नगी का कहना है कि आंदोलन के बाद टावर लगाया गया था और इसके लिए भूमि भी मुफ्त में दी गई, लेकिन आज तक नेटवर्क सुविधा शुरू नहीं हुई। ग्रामीणों को संपर्क के लिए 4 किमी दूर मेहलचौंरी जाना पड़ रहा है। पूर्व प्रधान शिशुपाल, बसंती देवी, मनमोहन परसारा सहित कई ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि कनेक्टिविटी जल्द बहाल न हुई तो वे आंदोलन करेंगे। विभाग के जेई विनय भट्ट ने बताया कि टावर सैटेलाइट से जुड़ा होने के कारण वॉइस समस्या आ रही है और इसे ओएफसी से जोड़ने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...