बुलंदशहर, जुलाई 30 -- बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं का एक जत्था मंगलवार सुबह जयघोष के साथ रवाना हुआ। यात्रा में शामिल श्रद्धालु गगनभेदी नारों के साथ भाव-विभोर दिखाई दिए। जत्था रवाना होने से पूर्व नगर के मोहल्ला पट्टी डहर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से बाबा बर्फानी का स्मरण करते हुए सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की। इसके बाद यात्रा वाहन को नारियल फोड़कर और फूल बरसाकर रवाना किया गया। इस दौरान अक्षय उर्फ गोलू त्यागी, अमन नागर, जितेंद्र नागर, प्रेमचन्द ,गौरव, हुकुम सिंह, कंचिद सिंह आदि श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...