हापुड़, जून 16 -- स्याना रोड पर बस स्टैंड के पास शनिवार रात एक व्यक्ति का शव मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि जिसकी शिनाख्त जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव मीवा निवासी बिजेंद्र (50) के रूप में हुई। जिसके परिजनों को सूचना दे दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक बिजेंद्र की तबीयत खराब रहती थी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...