हापुड़, फरवरी 25 -- स्याना रेलवे फाटक से हाईवे 9 दिल्ली मुरादाबाद को जोड़ता है यही से गढ़ बुलन्दशहर राजकीय मार्ग है। रेलवे फाटक से 24 घंटे में करीब एक सौ रेल गाड़ियों को आवागमन होने पर बार बार फाटक के बंद होने पर वाहनों की लम्बी लाईनें लगती है तो जाम जैसे हालात बन जाते है। अतिव्यस्त हाईवे 9 देश और प्रदेश की राजधानी को जोड़ता है। स्याना रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर की दूरी पर हाईवे होने के कारण वाहनों की अधिकता होती है। रेलवे फाटक थोड़ी थोड़ी देर में बंद किये जाने के कारण वाहनों की लम्बी लाईनें लग जाती है। इतना ही नहीं गढ़ बुलन्दशहर के वाहनों का आवागमन भी इसी रेलवे फाटक से होता है तथा मेरठ की ओर आने जाने वाले वाहन भी यही से गुजरते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...