बुलंदशहर, दिसम्बर 15 -- स्याना संवाददाता। सोमवार को नगर के चांदपुर रोड स्थित राज हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीओ रामकरण सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। शिविर में कुल 76 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रोहित कुमार,डॉ. प्रतीक, डॉ. डी.के. तोमर, डॉ. राज सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...