बुलंदशहर, जुलाई 28 -- कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने रविवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला। एक तरफ नगर के बुगरासी रोड पर स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान को निशाना बनाया गया, वहीं दूसरी तरफ ग्राम भैसोड़ा में एक मकान को चोरों ने खंगाल डाला। नगर के मोहल्ला पट्टी डहर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बुगरासी रोड पर एक कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं। रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में कुमल कर अंदर घुसपैठ की और पन्द्रह हजार की नकदी समेत चालीस हजार रुपये के बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट आदि सामान चुरा लिया। सोमवार सुबह जब मनोज दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला खाली मिला। वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ा में रहने वाले धीरेंद्र कुमार के मकान को भी चोर...