बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- रविवार को नगर के मोहल्ला पट्टी डहर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और ध्वज वंदन के साथ हुई। इसके बाद शाखा की नियमित गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें व्यायाम, योगाभ्यास और परंपरागत खेलों के माध्यम से अनुशासन और संगठन की झलक देखने को मिली। संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आरएसएस समाज में राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कार की भावना जागृत करने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन की प्रेरणा से समाज निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इस दौरान ...