बुलंदशहर, अगस्त 14 -- स्याना। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। राधा-कृष्ण के वेश में सजे नौनिहालों ने अपनी अदाओं, नटखट मुस्कान और भावपूर्ण प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। पूरे विद्यालय परिसर में गोप-गोपियों की टोलियां, माखन मटकी और बांसुरी की मधुर धुनों के बीच गोकुलधाम जैसा वातावरण बना रहा। नगर के बनारसी दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रोपदी चीर हरण और गीता उपदेश की सजीव झांकियां प्रस्तुत कीं। इन मनोहारी प्रस्तुतियों के दौरान दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे। शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने ...