बहराइच, मई 21 -- रुपईडीहा। नेपाल जमुनहा जांच चौकी रुपईडीहा से सटी है। रुपईडीहा से जाने वालों की सख्ती से जांच की जाती है। जांच के दौरान दो नेपाली युवकों को नशीली टेबलेट व स्मैक के साथ नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता दीपक पातली ने बताया कि बुधवार की सुबह 7 बजे दो युवक रुपईडीहा से पैदल नेपालगंज की ओर जा रहे थे। संदेह के आधार पर जांच की गई तो आशीष न्यौपाने निवासी चंदन नाथ गांव सभा वार्ड नं 10 जिला जुम्ला के पास ट्रामाडोल 7 पत्ते व नाईट्रोजेपाम 5 पत्ते कुल 1 सौ 20 टेबलेट बरामद हुई। इसके साथ ही सौरभ टमटा निवासी कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नं 11 जिला बांके के रूप में हुई है। इसके पास 2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इन दोनों को जिला पुलिस मुख्यालय बांके लेजाकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी बांके ...