रुद्रपुर, जनवरी 21 -- नानकमत्ता। स्मैक पकड़वाने के शक में मारपीट करते हुए धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। सोनू सिंह पुत्र चरन सिंह ग्राम सिद्धा ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है। संत्सग घर के पास अमरीक सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी विडोरा, नानकमत्ता, अजय सिह पुत्र छिद्र सिंह पचपेड़ा भट्टा ने बाइक से उतारकर घेर लिया। मारपीट, गाली गलौज करते हुए धमकाया कि वह उनकी स्मैक पकड़वाता है। जान से मारने की धमकी दी। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...