रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- रायवाला पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त हरियाणा और यूपी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक होम डिलीवरी कंपनी के दो कर्मचारी भी शामिल हैं जो डिलीवरी की आड़ में स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्रों को स्मैक बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें गश्त पर थीं। वैदिकनगर स्थित रेलवे अंडरपास और तीन पानी पुलिया फ्लाईओवर से तीन संदिग्धों को अलग-अलग हिरासत में लिया गया। तलाशी में उनसे चरस और स्मैक मिली। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर निवासी ग्राम दबलेण, जिंद, हरियाणा से 158 ग्राम चरस बरामद हुई है। फुजैल निवासी सुल्तानपुर, सहारनपुर यूपी से 13 ग्राम और वसीम निवासी ग्राम नन्हेड़...