रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- सितारगंज। पुलिस ने 25.34 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने गुरुवार को बताया कि ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड के तहत आठ अक्तूबर की रात चौकी प्रभारी सरकड़ा पंकज कुमार के नेतृत्व में इण्टर कॉलेज के पास चेकिंग में तैसीम खान पुत्र हसीन खान निवासी बाईपास कॉलोनी वार्ड 12 को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 25.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई। टीम में जगदीश लोहनी, तरुण चौधरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...