रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 4.88 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को पुलिस टीम चौकी रम्पुरा क्षेत्र में वाहन चेकिंग और गश्त पर थी। इसी दौरान शाम को टीम रामपुर रोड होते हुए इंदिरा चौक की ओर लौट रही थी, तभी सेल टैक्स कार्यालय के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी लालपुर बताया। उसकी तलाशी लेने पर स्मैक बरामद हुई। युवक ने बताया कि वह स्मैक बेचने के उद्देश्य से घूम रहा था और अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...