सहारनपुर, जून 4 -- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली एक महिला सहित दो लोगों को 58 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गांव बाढीमाजरा निवासी आरोपियों अमजद पुत्र जिन्दा व मूर्सरत पत्नी अमजद को पकड़ा है। दोनों पति-पत्नी मिलकर स्मैक का अवैध कारोबार कर रहे थे। गिरफ्तार अमजद के खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज है। एसआई राहुल शर्मा व महिला एसआई वर्षा व खुशबू के साथ पुलिस टीम में कई पुलिसकर्मी रहे। पुलिस ने निशानदेही पर 580 ग्राम स्मैक, मिश्रित सफेद पाउडर, तमंचा, कारतूस, एक बाइक, नगदी, मोबाईल फोन, एक बैग में भरी सफेद धातु के जेवर, आधार कार्ड व पैनकार्ड व राशनकार्ड बरामद किये है। पति पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जेल भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...