फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। एंटी नारकोटिक सेल पलवल ने नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 48 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान थाना हथीन के खिल्लूका निवासी हनीफ के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से नशा बेचने के धंधे में सक्रिय था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई सिराजुद्दीन टीम के साथ होडल-उटावड़ रोड पर अपराधियों की तलाश में मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना पर आरोपी को स्मैक के साथ पकड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...