सहरसा, नवम्बर 23 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना पर एनएच-107 स्थित भीखा गाछी के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर बुलेट मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ की डिलीवरी के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से स्मैक और बाइक दोनों जब्त कर ली है। शनिवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि पुअनि रामनाथ पासवान के नेतृत्व में पुलिस दल रात्रि गश्ती पर था। इसी दौरान रात 11:56 बजे टीम को सूचना मिली कि एक बुलेट बाइक पर सवार दो युवक अंग्रेजी शराब लेकर सरडीहा से भौरा की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सरडीहा की ओर रवाना हो गई। करीब 12:15 बजे पुलिस ने मीखागछी के पास बाइक को घेर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।गिरफ्तार युव...