सहारनपुर, जुलाई 5 -- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो नशा तस्करों को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपये कीमत की 126 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित के निर्देशन में गश्ती पुलिस ने नकुड़ रोड स्थित गांव बाढीमाजरा तिराहे से सुनील पुत्र नरपत सिंह व मोहसीन पुत्र रहमत निवासी शिवकालोनी थाना गांधीनगर जिला यमुनानगर को पकड़कर मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई की। उनके कब्जे से बाइक और मोबाइल भी बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...