हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ पकड़ा है। दोनों से 27.68 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इनमें एक आरोपी 18 दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। एसओ सुशील जोशी ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान वनभूलपुरा क्षेत्र में दो लोगों को शक के आधार पर रोका गया। उनकी तलाशी ली गई तो शाहरूख उर्फ चेटा मलिक निवासी साबरी मस्जिद के पास, इंदिरा नगर के कब्जे से 11.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वह कुछ महीने पहले ही स्मैक के आरोप में जेल गया था। 18 दिन पहले ही जमानत पर छूटा था। वहीं दूसरे मामले में फईम उर्फ बब्लू निवासी इंदिरा नगर को 16.02 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...