पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। वाहन जांच के क्रम में सुदीन चौक टीओपी पुलिस ने कार से 102 ग्राम स्मैक बरामद किया है। मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मरंगा थाना के नेवालाल चौक के समीप बसंत विहार निवासी राहुल कुमार झा, शिवनगर पावर ग्रिड निवासी प्रदीप कुमार एवं नेवालाल चौक शिवनगर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुदीन चौक टीओपी प्रभारी कुमार पंकज के नेतृत्व में बेलोरी बायपास के समीप जीरोमाइल की ओर से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी। कार में बैठे युवकों की बारी- बारी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राहुल कुमार झा के पास से पुलिस ने स्मैक की जीपर पुड़िया बरामद की। जिसमें करीब 102 ग्राम स्मैक पैक था। पुलिस ने स्मैक एवं कार को जब्त करते हुए सवा...