मधेपुरा, फरवरी 21 -- गम्हरिया, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के कमलजारी से पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक शक्तिमान कुमार कौडिहार पंचायत के कमलजारी वार्ड 11 निवासी शंकर यादव का पुत्र बताया गया है। बताया गया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास दिवा गस्ती के दौरान पुलिस विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए फुलकाहा चौक पहुंची। पुलिस टीम में शामिल मनजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कमलजारी वार्ड 11 निवासी शक्तिमान कुमार द्वारा उसके अपने घर पर मादक पदार्थ स्मेक की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम शक्तिमान कुमार के घर पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। अंचल अधिकारी गम्हरिया को बुलाकर उनके समक्ष युवक की तलाशी ली गई तो उसके एक पॉकेट से सिल्वर कलर का छो...