पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- रूपौली, एक संवाददाता। वाहन चेकिंग के क्रम में रूपौली पुलिस ने कुल 7.45 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। वही अंधेरे का फायदा उठा कर बाइक सवार अन्य दो व्यक्ति भागने में सफल रहा। घटना के संबंध बताया गया कि रूपौली चौक के समीप बीते शनिवार की देर रात वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने जैसे ही रुकने का इशारा किया तो वे भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने के क्रम में बाइक चालक एक व्यक्ति पकड़ा गया, वही दो व्यक्ति बाइक पर से कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़ाए गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में 7.45 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के क्रम में उसने भागे हुए अपने दोनों साथी का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए ...