श्रीनगर, नवम्बर 26 -- कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवक को जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि चैकिंग के दौरान पंच पीपल के पास अजीत रावत (29) वर्ष निवासी ग्राम कोठड़ श्रीनगर को 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि स्मैक की कीमत लगभग 90 हजार रुपये आंकी गई है। कोतवाल नेगी ने बताया कि युवक स्मैक को रामपुर उत्तर प्रदेश से...