पूर्णिया, अगस्त 8 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा पुलिस ने कुल्लाखास तारानगर नहर पुल के पास गुरूवार की सुबह एक युवक को 3.660 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। युवक को स्मैक के साथ पकड़कर कसबा थाना लाया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान तारा नगर बालू टोल निवासी अकलू महतो का 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार महतो के रूप में हुई है। कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि सुबह समय सूचना मिली की एक व्यक्ति स्मैक की चोरी छिपे तारा नगर नहर पुल के पास बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रीता कुमारी व पुलिस बल के साथ तारानगर नहर पुल के पास पहुंचकर युवक को 3.660 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद कसबा थाना कांड संख्या 211/25 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब व स्मैक चोरी छिपे बेचने वालो...