रुडकी, नवम्बर 9 -- पुलिस ने शनिवार रात को चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को एसआई सूरज नेगी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3.94 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रहीश निवासी वार्ड नंबर एक पिरान कलियर बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...