मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। बेटियों के स्कूल-कॉलेज जाने के समय जब किसी मां की थकी आंखों में उम्मीद झिलमिलाती है या किसी बेटी की मुस्कान अधूरी किताबों के पन्नों में खो जाती है तो मन सवाल करता है कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर कब बदलेंगे हालात। अपने सपनों की उड़ान को लेकर पंख पसारती बेटियों की राहों में स्मैकियों से लेकर असामाजिक तत्वों का डर उनसे उनका आसमान छीन रहा है। शहर में बेटियां सुरक्षित स्कूल-कॉलेज तक पहुंचने को लेकर हर दिन सपनों और संघर्ष के बीच जूझ रही हैं। स्कूल-कॉलेज के आसपास लगते स्मैकियों के जमावड़े के कारण किसी अनहोनी को लेकर कई अभिभावकों ने तो बच्चियों की पढ़ाई ही छुड़वा दी। बेटियां पुलिस प्रशासन से स्कूल-कॉलेज से घर तक के सुरक्षित सफर की गारंटी चाहती हैं। मुजफ्फरपुर के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्कूल-कॉलेज के इर्द-ग...