सहारनपुर, जुलाई 1 -- छुटमलपुर मंगलवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्मैक के साथ दो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब तीन सौ ग्राम स्मैक बरामद की। एसओ सचिन पुनिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बिजलीघर के पास से एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम इकराम पुत्र इजरायल निवासी फतेहपुर थाना फतेहपुर बताया। पुलिस ने इकराम के पास से करीब 215 ग्राम स्मैक बरामद की । दूसरी घटना में पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी रिहान पुत्र गुफरान उर्फ फाना को करीब 80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...