सुपौल, फरवरी 21 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बीएन मंडल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतापगंज प्रखंड के गंगसायर की दो छात्राओं को मास्टर ऑफ लाईब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस की परीक्षा में टॉप करने पर गोल्ड मेडल दिया गया। यह सम्मान बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदान किया। गंगसायर वार्ड 13 निवासी विन्देश्वरी यादव की दोनों पुत्री स्मृति कुमारी और कृति कुमारी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत से भूपेंद्र नारायण मंडल विवि से एमएलआईएस में टॉपर बन गोल्ड मेडल प्राप्त किया। माता शर्मिला देवी और पिता विन्देश्वरी यादव को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। दोनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...