सुपौल, मई 27 -- मधेपुरा। सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक एवं पूर्व सांसद भूपेन्द्र नारायण मंडल की 51 वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित भूपेन्द्र प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में भारतीय समाजवादी आंदोलन और भूपेन्द्र नारायण मंडल विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बीएस झा करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...