देहरादून, मार्च 16 -- ओल्ड सर्व रोड स्थित श्री आनंदपुर सत्संग भवन परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। श्री आनंदपुर सत्संग भवन ओल्ड सर्वे रोड के महंत ब्रह्म श्रद्धानंद ने बताया कि संत बाई अमरशीतलानंद की स्मृति दिवस पर यह शिविर लगा। शिविर में रक्त को संकलित करने के लिए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की टीम पहुंची। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रसाद वितरण और भंडारा भी हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...