बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- स्मृति दिवस पर याद किए गए रामदहिन यादव, दी श्रद्धांजलि फोटो 27हिलसा04 : जदयू नेता स्व. रामदहीन यादव को सोमवार को हिलसा में पुष्प अर्पित करते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के कौशिक नगर मोहल्ला निवासी व जदयू के दिवंगत कार्यकर्ता रामदहीन प्रसाद यादव की याद में पटेल नगर में के 9वें स्मृति दिवस मनाया गया। मौके पर सैकड़ों राजनीतिक, सामाजिक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद ने कहा कि रामाधीन बाबू पार्टी के वफादार सिपाही थे। वे समाजवादी विचारधारा को मानने वाले थे। मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक ईं. सुनील कुमार, राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, हिलसा नगर निकाय के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, पूर्व एमएलसी...