देवरिया, फरवरी 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि नेशनल मिशन आन एडिविल आयल योजना में वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक भारत सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से स्माल आयल एक्ट्रैक्शन यूनिट की स्थापना की जायेगी। 10 टन क्षमता वाली स्माल आयल एक्शट्रैक्शन यूनिट की स्थापना पर अधिकतम 33 फीसदी या रूपया 9.90 लाख अनुदान दिया जायेगा। इसमें भूमि,भवन के लिए सहायता प्रदान नहीं की जायेगी। इच्छुक उनके कार्यालय में प्रस्ताव उपलब्ध करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...