फरीदाबाद, जनवरी 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है, लेकिन हवा पांच गुना तक जहरीली हो गई है।मंगलवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 259 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण में ग्रैप चार की पाबंदियां विफल हो गई हैं। वहीं सेक्टर-11 प्रदूषण का हॉट स्पॉट रहा है। यहां का एक्यूआई 300 से अधिक रहा। प्रदूषण की वजह से सांस एवं एलर्जी के रोगियों की परेशानियां बढ़ रही हैं। स्मार्ट सिटी में प्रदूषण अनियंत्रित होने का प्रमुख कारण जिम्मेदार विभागों का मुस्तैदी से काम नहीं करना है। जिला प्रशासन ने अभी कुछ दिन पूर्व प्रदूषण नियंत्रण के लिए कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी। इस घोषणा को भी एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय एवं नगर निगम द्वारा...