फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में एक ओर जहां पुराने जलभराव स्थानों से राहत मिल रही हैं। वहीं इस साल करीब 10 नए स्थान बन गए हैं। जिनमें बड़खल, अनखीर, सरूरपुर, गौंछी, सेक्टर-15 मार्केट, सेक्टर-22, 23, बड़खल गांव की मुख्य सड़क आदि शामिल हैं। नालों की पूर्ण सफाई न होने, कंक्रीट की सड़कें, अतिक्रमण मुख्य वजह से लोगों को भारी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।हालांकि मानसून से पहले नगर निगम और एफएमडीए ने नाले और सीवर लाइनों की सफाई पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे।बावजूद इसके लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली है। गुरुवार को भी जलभराव से लोग परेशान रहे। मानसून से पहले हर साल शहर में जलभराव वाले स्थान चिन्हित किए जाते है। इसके बाद समस्या के समाधान के जरूरी कदम उठाए जाते हैं।इस बार नगर निगम और एफएमडीए की ओर से शहर...