मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पटना में बुधवार को होने वाली स्मार्ट सिटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई। इसमें बैरिया बस टर्मिनल प्रोजेक्ट को 92 करोड़ की राशि की स्वीकृति पर निर्णय के साथ ही सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं में प्रगति व अन्य पहलुओं की समीक्षा होनी थी। बैठक में नगर आयुक्त सह एमएससीएल के एमडी विक्रम विरकर के अलावा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी शामिल होना था। बहरहाल, बाद में बैठक की नई तारीख घोषित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...