बिहारशरीफ, मई 30 -- स्मार्ट सिटी के हर घर पर लगेगा क्यूआर कोड सेफ सिटी विथ स्मार्ट पुलिसिंग योजना के तहत लगने वाले कोड के सहारे घरों में रहने वाले सभी लोगों की जन्मकुंडली खंगालना होगा आसान किरायेदार का सत्यापन, यातायात प्रबंधन के साथ ही शहर की वास्तविक आबादी का चल सकेगा पता पहले चरण में सूबे के चार समेत देश के कुल 100 स्मार्ट सिटियों में लागू होगी योजना अपराधियों को ढूंढ़ने व उनपर नकेल कसने के साथ ही शहर के लोगों को वर्गीकृत करने में मिलेगी मदद पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही स्मार्ट सिटियों के कार्यपालक अधिकारियों को पत्र भेज केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मांगा है एक्शन प्लान फोटो : क्यूआर कोड। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। चयनित स्मार्ट सिटियों में संरचनात्मक बदलाव के कार्य अंतिम चरण में हैं। अब वहां के लोगों की सुरक्षा...