मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिकंदरपुर में रिमांड होम मोड़ के पास स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित धोबी घाट का जल्द ही ट्रायल होगा। इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर कपड़ा धोने के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म तक में जलापूर्ति से जुड़ी हर तकनीकी प्रणाली को परखा जाएगा। हौज व कपड़ा धोने के प्लेटफॉर्म व अन्य काम पूरा हो गया। बिजली कनेक्शन भी मिल चुका है। दो-तीन दिन में पांच-पांच हजार लीटर की पानी की दो टंकियां लगने के बाद ट्रायल होगा। अहम पहलू यह है कि अब मन (लेक) के गंदे पानी के बदले कपड़ा साफ करने के लिए साफ पानी मिलेगा। इसको लेकर वहां सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। इसी पंप के जरिये टंकी में पानी स्टोर होने के बाद कपड़ा धोने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। धुलाई से निकले गंदे पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ करके मन में बहा दिया ज...