लखनऊ, नवम्बर 28 -- स्मार्ट सिटी योजना के महाप्रबंधक (जनरल मैनेजर) अजय कुमार सिंह (एके सिंह) की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जीएम रोज की तरह अपने नियत समय पर सुबह ऑफिस पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे तेलंगाना से आने वाले आईएएस प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनकी बैठक होनी थी, लेकिन करीब 11:30 बजे जीएम की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी। ऑफिस के सहयोगियों की मदद से उन्हें आनन-फानन में महानगर स्थित निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑफिस के सहयोगी कर्मचारी की मौजूदगी में जीएम एके सिंह की एंजियोग्राफी सहित जरूरी जांचें कराई गईं। स्मार्ट सिटी ऑफिस के कर्मियों के अनुसार दोपहर बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जीएम को एक स्टंट पड़ा है। जरूरी उपचार के लिए अस्पताल के आईसीसीयू में शिफ्ट कर दिय...