संभल, नवम्बर 8 -- विनय कुमार शर्मा। पुरातन वैभव, समृद्ध परंपराओं और धार्मिक आस्था की प्रतीक भूमि संभल अब विकास की नई इबारत लिख रही है। जहां कभी संकरी गलियों, पुराने बाजारों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाने वाला यह नगर था, वहीं आज यह आधुनिक नगरीय सुविधाओं, तकनीकी प्रबंधन और सौंदर्यीकरण योजनाओं की मिसाल बनता जा रहा है। विश्व शहरीकरण दिवस के अवसर पर संभल नगर पालिका ने अपने विकास की उस तस्वीर को सामने रखा है, जिसमें इतिहास और आधुनिकता का सुंदर संगम दिखाई देता है। स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होने के बाद शहर में विस्तारीकरण, कचरा प्रबंधन, यातायात सुधार, हरियाली और डिजिटल निगरानी प्रणाली जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। नगर पालिका से लेकर स्थानीय प्रशासन तक, हर स्तर पर यह कोशिश जारी है कि संभल सिर्फ नाम का शहर न रहे...