भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। विगत दिनों हुई बरसात में शहर की सड़कें जर्जर हो चुकी थी। नगर आयुक्त ने दो दिन पूर्व ही स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद इन स्मार्ट सड़कों का निर्माण कराने वाले संवेदकों द्वारा मरम्मतिकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नगर आयुक्त ने आगामी सोमवार तक इन सड़कों का पैचिंग वर्क पूरा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...