फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- स्मार्ट रोड पर सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर विधायक मनीष असीजा को दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा थाना रसूलपुर से नालबंद तक स्मार्ट रोड बनाया जा रहा है। इस बीच एक सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता है। इस स्मार्ट रोड के चलते सड़क पर नाले और नालियों को पाटा जाए। क्योंकि इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों व्यापारियों, राहगीरों का आना जाना रहता है। साथ ही चूड़ी का गड्ढा बाजार और रसूलपुर सब्जी मंडी भी है। रसलपुर सब्जी मंडी पर सब्जी विक्रेता, राहगीरों एवं व्यापारियों के लिए पीने के लिए एक हजार लीटर की पानी की टंकी का निर...