फरीदाबाद, फरवरी 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दो साल पहले लाखों रुपये की लागत से बड़खल-सेक्टर 29 और ओल्ड फरीदाबाद स्मार्ट रोड पर लगाई गई तिरंगा लाइटें खराब पड़ी हैं। रखरखाव के अभाव में ये लाइटें अब महज शोपीस बनकर रह गई हैं, खास बात यह कि ये लाइटें केंद्रीय राज्य मंत्री के आवास रोड पर ही लगी है। इसके बावजूद इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से स्मार्ट सड़कों को आकर्षक बनाने के लिए दो साल पहले यह योजना शुरू की गई थी। योजना के तहत करीब 35 लाख रूपये की लागत से सड़कों पर तिरंगा लाइटें लगाई गई। शुरुआत में इन तिरंगा लाइटों ने सड़कों की सुंदरता बढ़ाई, लेकिन समय के साथ इनकी देखभाल नहीं की गई, जिससे ये खराब हो गई। सड़कों की सुंदर हो रही खराब सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लाखों रू...