प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पट्टी क्षेत्र में अब तक पचास प्रतिशत उपभोक्ता ही स्मार्ट मीटर का प्रयोग कर रहे हैं। विभाग इसका लक्ष्य अब तक पूरा नहीं कर सका है। इसका प्रमुख कारण लोगों में यह भ्रम फैला हुआ है कि स्मार्ट मीटर से बिल अधिक आते हैं। इस भ्रांति को दूर करने के लिए विद्युत उपकेंद्र पट्टी में उपभोक्ताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें एसडीओ विद्युत अजय यादव ने स्मार्ट मीटर को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों को मीटर रीडर से छुटकारा मिलता है। लोगों को पावर हाउस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके के साथ 40 मीटर केबल भी सरकार निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। जितना पैसा आपके स्मार्ट मीटर में रहेगा, उतना ही विद्युत का उपयोग आप कर पाएंगे। पैसा खत्म होने के पहले आपको मैसेज से विभाग ...